अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ हार की हैटट्रिक नहीं टाल सकी राजस्थान रॉयल्स की टीम आइपीएल थ्री में शनिवार को जब यहां मोटेरा स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में उतरेगी तो उस पर जीत दर्ज करने का भारी दबाव होगा। आईपीएल के पहले संस्करण में खिताब अपने नाम करने वाले शेन वार्न की इस टीम को अब तक खेले गए अपने सभी तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चैलेंजर्स के खिलाफ तो टीम को दस विकेट से शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के...
News: Royls and Naitraiders News, Mumbai News
News: Royls and Naitraiders News, Mumbai News