मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दखल के बाद राजस्थान विधानसभा में पिछले तीन दिनों से चल रहा गतिरोध आज सुबह समाप्त हो गया। गहलोत ने पहले प्रतिपक्ष के कार्यवाहक नेता घनश्याम तिवाड़ी से बातचीत की और सहमति बनने के बाद दूध पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया। इसी के साथ विधानसभा में चल रहा विपक्ष का धरना एवं इसे लेकर भाजपा द्वारा चलाया जा रहा राज्यव्यापी आंदोलन भी समाप्त हो गया। गहलोत और तिवाड़ी के बीच हुई समझौता वार्ता में यह सहमति हुई कि दोनों निलम्बित विधायकों हनुमान बेनीवाल और राजेन्द्र सिंह राठौड़ का निलम्बन वापस ले लिया...
News: Chief Minister Ashok Gehlot News, Jaipur News