डा. बिस्सा द्वारा लिखित पुस्तक पाथवे टू सक्सेस का विमोचन कल
बीकानेर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मैनेजमेंट स्टडीज के एसोसियेट प्रोफेसर डा. गौरव बिस्सा की व्यक्तित्व विकास पर आधारित पुस्तक ’’पाथवे टू सक्सेस‘‘ का विमोचन सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य प्रो. एम.पी. पूनिया करेंगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य प्रो. आर.सी. गौड होंगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार व्यास होंगें।कॉलेज के जनसम्फ अधिकारी मनोज व्यास ने बताया कि पुस्तक ’’पाथवे टू सक्सेस‘‘ व्यक्तित्व विकास, अन्तर वैयक्ति सम्बन्ध, नेतृत्व, बॉडी लैंग्वेज तथा प्रबंध के मूल तत्वों का विश्लेषण प्रस्तुत करती है।...
News: Dr. Bissa News, book pathway Tu Skses Released News, Bikaner News