डूंगरपुर, रावण की लंका में स्थित अशोक वाटिका का वह वृक्ष जिसकी छांव तले बैठने तथा इसके फूलों की भीनी महक से देवी सीता के शोक का हरण हुआ, इन दिनों डूंगरपुर जिले में भी अपनी मोहक आभा बिखेरने लगा है। सीता-अशोक (सराका इण्डिका) नामक यह दुर्लभ वृक्ष शहर के पर्यावरण प्रेमी वीरेन्द्रसिंह बेडसा के निवास पर एक गमले में ही पुष्पित हुआ है। गत चार वर्षों पूर्व रोपे गए मात्रा ढाई-तीन फीट ऊॅंचाई के इस पौधे पर खिले शानदार फूलों को देखकर न केवल बेडसा अपितु पर्यावरणप्रेमियों की खुशी...
News: Ashoktree News, Dungarpur News