फाइनल मैच पर1500 करोड़ रुपए से अधिक का होगा सट्टा
आईपीएल-3 के फाइनल मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा खेलने के लिए बुकी-पंटरों ने कमर कस ली है। अकेले गुजरात में छोटे-बड़े मिला कर करीब 10 हजार से अधिक बुकी बेसब्री से फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। बुकियों ने राज्य में सबसे अधिक सट्टा डायमंड नगरी सूरत में खेले जाने की आशंका जताई है। इस मैच पर अकेले गुजरात में 1500 करोड़ रुपए से अधिक का सट्टा खेले जाने की आशंका है।सट्टाबाजार सूत्रों का कहना है कि आईपीएल से मंत्री से संत्री तक लोगों के मालामाल होने की आरोपबाजी के बीच देशभर के बुकी...
News: Mumbai News