सतासर में राज्य की पहले बॉयोमैट्रिक ए.टी.एम. का लोकार्पण

बीकानेर, पंजाब नेशनल बैक के राजस्थान व मध्यप्रदेश जोन के महाप्रबंधक राजेन्द्र महाजन ने शनिवार को  सुबह  सतासर में राज्य में पहले बॉयोमैट्रिक ए.टी.एम. का लोकार्पण किया।  यह ए.टी.एम. बीकानेर जोन में पहला है। इसके शुरू होने पर अनपढ को अपने खाते से राशि निकालने में सुविधा मिली है। उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर शाखा के बाहर जन साधारण के लिए वाटर कूलर स्वीकृत किया। इस अवसर पर महाजन ने राजकीय मीडिल स्कूल में पंखों की स्वीकृति जारी की। बक के मंडल प्रमुख डॉ. राकेश गुप्ता  और बैंक के जिला समन्वयक अधिकारी राजीव अंचल उपस्थित थे।...

Read more...


News: Bikaner News