शंकर पूनिया हत्याकांड के 11 मुजरिमों को आजीवन कारावास की सजा

बीकानेर  गंगाशहर थाना इलाके के बहुचर्चित शंकर पूनिया हत्याकांड में शामिल 11 मुल्जिमों को आज न्यायालय ने अपने फैसले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास समेत अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना इलाके की चौधरी कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते 23 मार्च 2002 को दिन दहाडे हुए इस हत्याकांड के दौरान पिस्तौल, लाठियों और सरियों से लैश होकर आये रामेश्वर उर्फ फौजी, गोपालराम, सहीराम, भजनाराम, भागीरथराम, सुखराम, बजरंगलाल, प्रदीप विश्नोई, बीरबलराम और चैनाराम ने मौके पर एक भूखंड का निर्माण कार्य देखने आये शंकरलाल पूनिया को घेरकर उस कातिलाना...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post