बीकानेर जिला पुलिस के अनुभवी निरीक्षक राजेन्द्रसिंह राठौड को एक बार पुनः कोटगेट थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक हबीब खां गौराण ने आज एक आदेश जारी कर राजेन्द्र सिंह राठौड को कोटगेट थाना प्रभारी लगाया। श्री राठौड पूर्व में भी कोटगेट थाना प्रभारी रह चुके है। गौरतलब रहे कि तत्कालीन कोटगेट थाना प्रभारी धरम पूनिया का तबादला पिछले माह भरतपुर रेंज हो गया था, जिसके कारण कोटगेट थाना प्रभारी का पद रिक्त पडा था, जिस पर आज अपनी नियुक्ति के आदेश होने के बाद निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राठौड ने पदभार संभाल...
News: Bikaner News