भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषण

 नई दिल्लीअनुभवी स्ट्राइक सुरिंदर कौर 13 से 23 मई तक न्यूजीलैड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुआई करेगी। भोपाल में दो दिवसीय चयन ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया।
टीम इस प्रकार है-गोलकीपर : दीपिका मूर्ति और ई रजनी। डिफेडर : रितु रानी, मुक्ता बरला, दीपिका ठाकुर, किरणदीप कौर और रासालिन राल्टे। फारवड : सुरिंदर कौर (कप्तान), जसजीत कौर, रानी, सबा अंजुम, चांचन देवी, सौदर्या येंडाला, पूनम रानी और मोनिका बद्रन।

...

Read more...


News: National News