विटामिन 'ए'की खुराक पिलाने के अभियान की शुरूआत
बीकानेर बाल विकास परियोजना विकास शहर की ओर से आंगनबाडी केन्द्रों पर विटामिन ’ए’की खुराक बच्चों को पिलाने के लिए एक माह तक चलाया जायेगा। महापौर भवानी शंकर शर्मा ने मंगलवार को चौखुटी स्थित आंगनबाडी केन्द्र 10 पर 9 माह के बच्चें को खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोपाल उपाध्याय ने भी बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक पिलाई। बाल विकास परियोजना के अरविन्द आचार्य ने बताया कि मंलवार से शुरू हुआ अभियान 20 मई तक चलेगा और इस दौरान 9 माह से 12 माह तक व एक वर्ष से...
News: Bikaner News