जयपुर सांगानेर थाना इलाके स्थित राजस्थान बैंक की प्रताप प्लाजा स्थित ब्रांच से आज करीब ग्यारह बजे कुछ हथियार बंद लुटेरों ने 13 लाख 68 हजार रूपए लूट लिए। लूट की यह घटना रोडवेजकर्मियों के साथ हुई, जो कलेक्शन की राशि लेकर बैंक के अंदर बस घुसे ही थे कि पहले से पीछा कर रहे कुछ हथियारबंद लुटेरे उनका बक्सा छीन कर फरार हो गए। लूट की घटना के बाद तुरंत बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब साढे ग्यारह बजे बाद एसपी हवासिंह घूमरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुद जांच...
News: Jaipur News