मद्रास हाईकोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी की समयपूर्व रिहा होने की संभावना को समाप्त कर दिया है। अब नलिनी की रिहाई समय से पहले नहीं हो सकेगी। जेल सलाहकार बोर्ड ने नलिनी की रिहाई की याचिका पर विचार के बाद जल्द रिहा करने के पक्ष में राय जाहिर की थी। इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने नलिनी की जल्द रिहाई की याचिका को नामंजूर कर दिया था। नलिनी ने तमिलनाडु सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।नलिनी उम्रकैद की सजा हुई है। वैसे तो उम्र कैद 14...
News: Nalini News, National News