बीकानेर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और महिला समग्र उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शिवबाडी रोड और हरिजन बस्ती में महिलाओं, बच्चों और वृद्धों का निःशुल्क स्वास्थ्य चैक अप शिविर का आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोहन लाल गोदारा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया, स्वाइन फलू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के बचाव और रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य की पहली जरूरत है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य विचारों का जन्म होता है।
News: Medical and Health Department News, Bikaner News