बीकानेर। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आर.एस. अवस्थी को आज यहां से रीलीव कर दिया गया। उद्योग केन्द्र के कार्यवाहक महाप्रबन्धक प्रेमसिंह राठौड सहित अन्य कर्मचारियों ने शुभकामनाओं सहित उन्हें विदाई दी। अवस्थी अब जयपुर उद्योग भवन में उप-निदेशक पद पर कार्य करेगें। गौरतलब है कि खादी सब्सिडी में 2 करोड के घोटाले के मामले में महाप्रबन्धक अवस्थी को ए.पी.ओ कर दिया गया था। कुछ दिन पूर्व उन्हें पुनः बहाल कर दिया गया था।
News: Bikaner News