बीकानेर।जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की कांता खतूरिया कॉलोनी में आज दोपहर एक महिला को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर दो युवक लाखों रूपए कीमत के जेवरात लूट कर ले गए। दिन दहाडे हुई वारदात में तकरीबन 80 तोला सोना, 15-16 हजार नकदी व चांदी के जेवर अज्ञात लुटेरे ले उडे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ में सेवारत चिकित्सक डी.एस. पारीक के निवास एच-38 पर हुई इस वारदात में लुटेरे एसी रिपेयर करने के बहाने घर में घुसे और उनकी पत्नि डॉ. मंजू पारीक को चाकू की नोक पर काबू कर लिया। बताया जा रहा...
News: Bikaner News