निर्मल ग्राम पुरस्कार 2010 में श्रीगंगानगर जिला प्रथम

श्रीगंगानगर निर्मल ग्राम पुरस्कार 2010 के लिए राज्य की 502ग्राम पंचायतों ने ऑन लाईन डाटा एंट्री पूर्ण कर आवेदन किया है। इनमें से 101 पंचायतों के आवेदन के साथ श्रीगंगानगर जिला प्रथम स्थान पर है।
 श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर, आशुतोष ए टी पेडणेकर ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग और पेयजल विभाग के निर्देशानुसार निर्मल ग्राम पुरस्कार 2010 के लिए केवल वे ग्राम पंचायतें आवेदन कर सकती थी, जिनकी बीपीएल और एपीएल व्यैक्तिक शौचालय, शाला स्वच्छता इकाई, आंगनबाडी बाल मित्र शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर की शत प्रतिशत नामवाईज प्रगति ऑनलाईन हो। इसके लिए आवेदन करने की...

Read more...


News: Nirmal Gram Puraskar News, Ashutosh A T Paadnekara News, Sri Ganganagar News


Post a Comment

Previous Post Next Post