नि:शुल्क कराटे कैम्प 7 से

बीकानेर विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल  को बीकानेर कराटे अकेडमी के तत्वाधान में बीकानेर कराटे  ट्रेनिंग सेन्टर सुचना केंद्र में  15 दिवसीय नि: शुल्क कराटे आत्मरक्षा शिविर का आयोजन सुबह 6  से 8  व शाम 5  से 7  तक आयोजित किया जाएगा ! बीकानेर कराटे अकेडमी के चीफ़ कोच गणेश कुमार हर्ष ने बताया की शिविर में आने वाले सभी प्रतिभागियो को सरप्राइज़ अटेक डिफेंस, अनार्म्ड काम्बेट डिफेंस, ग्रेबिंग  डिफेंस,वेपन्स डिफेंस,मल्टी अपोनेन्ट डिफेंस, वीक पोजिसन डिफेंस आदि सेल्फ डिफेंस तकनीको का नि: शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी । बीकानेर कराटे अकेडमी के अध्यक्ष  विक्रम सिंह चौहान ने...

Read more...


News: Karate Camp News, Ganesh Kumar Harsh News, Bikaner News