बीकानेर, मरूधर इंजीनियरिंग महाविद्यालय में गुरूवार को टेक फेस्ट ’’प्रज्ञान २०१०‘‘ का उद्घाटन स्वामी संवित् सोमगिरि ने किया। प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में प्रदेश के २५ इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के २५० विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है। स्वामीजी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपने मूल से जुडा रहना चाहिए। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने सभी उन्नत काम करने के लिए ईश्वर स्वयं प्रेरणा देते हैं । उन्होंने बताया कि प्रज्ञान वह है जो कभी बदल नहीं सकता। भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि हमारा ज्ञान...
News: Marudhar engineering college News, Bikaner News