बीकानेर, युवा जन चेतना समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में देवस्थान विभाग के आयुक्त द्वारा श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर के अधिष्ठाता श्रीस्वामी संवित् सोमगिरि महाराज पर लगाये गये आरोपों के विरोध में आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष विवेक आहूजा व प्रदेश सचिव विवेक मित्तल ने कहा कि श्रीस्वामीजी के आने से पूर्व मन्दिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था जिसकी प्रशासन ने किसी प्रकास से सुध नहीं ली। स्वामीजी के अथक प्रयासों से मन्दिर ने अपना ऐतिहासिक स्वरूप लौट आया है जो किसी से छिपा नहीं है। इसके बावजूद ऐसे संत का अपमान अत्यन्त...
News: Sriswamy Sanavit Somagiri News, Bikaner News