राजस्थान हज गाइड का विमोचन
जयपुर, 22 अप्रेल। राजस्थान स्टोर हज कमेटी द्वारा हज- 2010 की तैयारियों में राज्य के सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों को अपने जिलों से हाजीयों के फार्म भरवाने का आव्हान किया गया। राजस्थान सरकार के वक्फ मंत्री अमीन खान ने इस अवसर पर दैनिक महका राजस्थान द्वारा प्रकाशित हज गाइड विशेषांक का विमोचन करते हुए कहा कि हज कमेटी के प्रतिनिधि हाजीयों को हज के दौरान भारत के सऊद्दी पहुंचने के बाद सफर में आने वाली दिक्कतो के लिए प्रशिक्षित करे, जिससे विदेश में जाकर गांव और कस्बे का भोला-भाला मुसलमान परेशान न हो।वक्फ मंत्री अमीन...
News: Jaipur News