बीकानेर, संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में 5 मई को आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गो पर लगने वाली प्रतिमाओं पर विचार-विमर्श होगा। संभागीय आयुक्त सभागार में सुबह 11 बजे प्रतिमाओं को लगाने के लिए गठित समिति की बैठक में हनुमानढ,चूरू, के जिला कलक्टर,अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता साविनि,उप निदेशक स्थानीय निकाय,अधीक्षण अभियन्ता चूरू,अधिशाषी अभियन्ता साविनि हनुमानगढ और वरिष्ठ नगर नियोजक बीकानेर शामिल होंगे। बैठक में नोहर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाने तथा स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व.मोहर सिंह की प्रतिमा संाखू चूरू चौहारा कस्बा राजगढ में लगाने का निर्णय एवं स्वीकृति पर...
News: Bikaner News