डूंगरपुर, शहर की शान ऐतिहासिक गेपसागर झील को बचाने की प्रशासन की मुहिम अब धीरे-धीरे मूर्त रूप लेती जा रही है। झील संरक्षण के लिए राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के तहत समन्वित एवं सार्थक कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर पूर्ण चंद्र किशन की अध्यक्षता में ‘गेपसागर झील संरक्षण समिति’ का गठन किया है। समिति के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा ने बताया कि समिति में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं प्रबुद्घ नागरिकों को सम्मिलित करते हुए कुल 30 सदस्य बनाए गए है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी...
News: Dungarpur News