मुंबई मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाडियों को सख्त निर्देश दिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाडियों को बीसीसीआई ने किसी से भी तोहफा न लेने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने मैनजमेंट से खिलाडियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। बोर्ड के निर्देश में कहा गया है कि खिलाड़ी अंजान शख्स से बातचीत नहीं करें, होटल के कमरे से रात 9.30 बजे बाद नहीं निकलें, किसी से भी तोहफा न लें, प्रैक्टिस के लिए मैदान पर समय पर पहुंचे।
News: Mumbai News