सूरतगढ, उदयपुर रोही के पास रविवार सुबह भीषण आग से इन्दिरा गांधी नहर की अनूपगढ शाखा के किनारे लगे हजारों पेड स्वाह हो गए। करीब आधा दर्जन दमकलों सहित सेना के सैकडों जवानों, ग्रामीणों आदि ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के कारणों की वन विभाग ने जांच शुरू की है। उपखण्ड अधिकारी कालूराम ने बताया कि अनूपगढ शाखा की 33 आरडी के पास आज सुबह करीब 9.4॰ बजे आस-पास पडे सरकण्डों में आग लग गई। पास ही स्थित सेना के शिविरों के सैनिकों ने आयुध डीपो से...
News: Suratgarh News