बीकानेर भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष मेहश शर्मा आज बीकानेर आगमन पर पार्टी के कार्यक्रताओं ने जोरदार स्वागत किया मेहश शर्मा अमृत महोत्सव मे भाग लेने आए इस मौके पर सरकिट हाउस में पत्रकारो को बताया कि अभी पार्टी में सिथलता है जल्द ही भाजपा संगठन संघ के रूप् मे उभरकर सामने आयेगी । अभी तक पार्टी के चुनाव पूरे नही हुये है। उन्होने कहा कि आज पार्टी का मुख्य मुदा मंहगाई है जिसके कारण आज पुरे देश कि जनता परेशना है। उन्होने कि आज जिस प्रकार से क्रांगेस सरकार भाजपा पर कई आरोप लगा रही है...
News: Bikaner News