मेरे प्रशंसक बड़े परदे पर मुझे देखकर निराश नहीं होंगे - अनुज सक्सेना
.jpg)
अनुज सक्सेना ने छोटे परदे पर तो खूब धूम मचायी है. अब बड़े परदे पर भी उनके प्रशंसको को उनका जलवा देखने को मिलेगा, क्योंकि जल्दी ही उनकी फ़िल्म ''चेज'' रिलीज़ होने वाली है. ''चेज'' मेवरिक प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की पहली स्वतंत्र फ़िल्म है. इसका निर्देशन जगमोहन मूंदरा ने किया है, मुख्य भूमिका में हैं अनुज सक्सेना, उदिता गोस्वामी, समीर कोचर, आदित्य राज कपूर, तरीना पटेल, राजेश खट्टर और श्वेता मेनन आदि. पिछले दिनों अनुज से बातचीत हुई उनकी इसी आने वाली फ़िल्म को लेकर
• आप ''चेज'' में अभिनय भी...
News: Mumbai News