बीकानेर। पृथ्वी दिवस के अवसर पर युवा संगठन फोर्स संस्था की ओर से अधुरे पडे रविन्द्र रंगमंच पर एक नुक्कड नाटक आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों ने नाटक के जरिए आमजन को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। संस्था अध्यक्ष राहुल जादूसंगत ने बताया कि धरती पर हो रहे कई तरह के प्रदूषण आक्रमण को प्रकट किया गया। साथ ही मानव को धरतीपुत्र होने के नाते पृथ्वी को बचाने का प्रयास करते दिखाया गया है। नाटक मंचन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अख्तर अली चूडीगर तथा विशिष्ट अतिथि सरदार हरदीप सिंह थे। राहुल के साथ...
News: Bikaner News