महिला के मौत के कारणों का खुलासा नही

बीकानेर परिवार सेवा क्लीनिक में नसबंदी ऑपरेशन के बाद गीता सोनी की हुई मौत के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया है। चिकित्सकों के अनुसार कारणों का पता हिस्टो पैथोलॉजिकल तथा विसरा रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा। लेकिन कल मेडिकल बोर्ड की ओर से सुपुर्द कि गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला गीता सोनी का नसबंदी ऑपरेशन सही हुआ है। उसमें किसी तरह की कोताही नही बरती गई है। अब गीता सोनी के मौत के कारणों का पता हिस्टो पैथोलॉजिकल तथा विसरा रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा। उक्त रिपोर्ट...

Read more...


News: Family Service Clinic News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post