जोधपुर, बीती रात धींगा गवर के महोत्सव में जोधपुर का भीतरी परकोटा पूरी तरह से आनंद रस में डूबा हुआ था बुजुर्ग, बच्चे, जवान और औरतें सभी धींगा गावर के मेले में माता गावर की आराधना के साथ साथ इस मेले का आनद ले रहे थे। कहा जाता है की यह मेला पुरे भारत में केवल जोधपुर में ही लगाया जाता है। इस मेले की प्रथा यह है की इस मेले में गवर पूजने वाली औरतें जिन्हें तीजनियां कहा जाता है 16 दिन गवर पूजने के बाद अन्तिम दिन इसका रातिजोग मनाती है जिसमे शहर की...
News: Jodhpur News