बीकानेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए सत्र से नवीं व ग्यारहवीं कक्षा में एनसीईआरटी का पाठ्यऋम तो लागू कर दिया, लेकिन बदले हुए पाठ्यऋम की पुस्तकें विद्यार्थियों को तीन-चार महीने बाद ही नसीब होगी। सत्र के शुरूआती दिनों में तो छात्रों को पुस्तकों के बगैर ही स्कूल जाना पडेगा।राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों का गहन अध्ययन कराने के इरादे से एनसीईआरटी का पाठ्यऋम लागू किया गया है। नवीं व ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को तो नए सत्र से ही नए पाठ्यऋम से पढाया जाना है, जबकि नया सत्र शुरू होने में एक महीना भी...
News: Secondary Education Board News, Bikaner News