बीकानेर अपने मकान के बारे में जानकारी लेने के लिए अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। लोगों को राहत देने के उद्देश्य से आवासन मण्डल ने अपने चालीस साल पुराने अधिनियम में बदलाव की कवायद शुरू की है। संशोधन का खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस संबंध में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। संशोधन में वसूली शाखा और आवासन शाखा की पत्रावलियों को कम्प्यूटरीकृत करने का प्रस्ताव है। ऐसा होने पर मकान की बकाया राशि और हर मकान के आवंटी और कब्जे की स्थिति की जानकारी मिनटों में मिल...
News: Housing zone News, Bikaner News