बीकानेर, नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा ने आज शुद्ध के लिए युद्ध के तहत चल प्रयोगशाला का शुभारंभ आनंद निकेतन में किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति, पार्षद सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि प्रयोगशाला से उपभोक्ताओं में जागृति आएगी तथा मिलावट के खिलाफ वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस नवाचार में छोटे-बडे व्यापारी, आम जन सहभागिता निभाने व जागृति रखने से इस प्रयोगशाला के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। आम गृहणी के चूल्हे पर इसका असर पडने पर अभियान की सफलता होगी। अध्यक्षता करते...
News: Bikaner News