गर्मागर्मी के बीच नगर निगम का बजट पारित

बीकानेर  नगर निगम बोर्ड की तीसरी साधारण सभा की बैठक में वर्ष 2010-11 का बजट 67 करोड़ 39 लाख 34 हजार आय तथा 67 करोड़ 39 लाख 34 हजार का व्यय बजट पारित हो गया। बजट का कांग्रेस ने समर्थन किया वहीं भाजपा की कोर कमेटी ने विरोध जताया। बैठक के दौरान भाजपा कांग्रेस के पार्षदों के बीच सफाई, बिजली व सड़क नाली निर्माण को लेकर खासी गर्मागर्मी हुई परंतु समाधान पर चर्चा होने की बजाय पार्षदों ने अपने मानदेय बढ़ाने तथा आवासीय कॉलोनी को विकसित करने की बात कही। भाजपा पार्षद उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने निगम...

Read more...


News: Bikaner News