फ़िल्म ''लाडला'' में ''लड़की है क्या रे बाबा'' गीत पर डांस करके खूबसूरत अभिनेत्री वैष्णवी ने उस समय बहुत सारे लोगो को अपना दीवाना बना दिया था. फिर जब उन्होंने छोटे परदे पर काम करना शुरू किया तो वहां भी उन्होंने खासी लोकप्रियता हासिल की. अपने पहले ही धारावाहिक ''शक्तिमान'' में गीता के चरित्र से वो घर - घर में लोकप्रिय हो गयी. उन्होंने अब तक अनेको धारावाहिकों में अभिनय किया है जिनमे ''कसौटी जिन्दगी के'', ''एक लड़की अनजानी सी'', ''देखो मगर प्यार से'',''मिले जब हम तुम'' ''छोटी माँ'', ''बैरी पिया'', प्रमुख...
News: Mumbai News