भाजपा ने शिबू सरकार से समर्थन वापस लिया

भाजपा संसदीय बोर्ड ने झारखंड की शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। गौरतलब है कि कल शिबू शोरेन ने भाजपा द्वारा लाए गए कटौती प्रस्ताव पर कांग्रेस के पक्ष में वोट दे दिया था और इसके चलते भाजपा नाराज थी।झारखंड के मुख्यमंत्री व सांसद शिबू सोरेन के एक वोट ने राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है। राजनीतिक  हलकों में कहा जा रहा है कि शिबू सोरेन और कांग्रेस के बीच सौदा हो चुका है। सौदे के अनुसार शिबू अपने बेटे को राज्य के उप मुख्यमंत्री पद पर बैठाने की फिराक में हैं । वहीं...

Read more...


News: Mumbai News