बीकानेर खतूरिया कॉलोनी स्थित डॉक्टर के मकान में हुई दिन दहाडे लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले लूटेरों के फुटेज मिल जाने के बावजूद भी पुलिस अब तक उनके बारे में पुख्ता सुराग नहीं जुटा पाई है। वारदात की जांच पडताल में जुटे पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि दोनों ही लूटेरों बाहर के मगर उनके संफ बीकानेर में किसी न किसी से जुडे हुए है। वारदात से जुडे तथ्यों पर गहन अनुसंधान कर रही पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी है कि अज्ञात लूटेरों को डॉ.डी.एन. पारीक के घर में खराब एयर...
News: Bikaner News