जयपुर। आरक्षण के मुद्दे पर गुर्जरों ने कर्नल बैसला का फैसला खारिज करते हुए 13 जून को राजस्थान बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार को उनका 5 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए 1 जून तक का समय दिया है। सिकंदरा के पास गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय महापंचायत में अगली रणनीति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब तक महापंचायतें बहुत हो चुकी हैं।लोग अब इनसे परेशान हो चुके हैं। अब सीधे रणनीति घोषित होगी। इससे पहले विधूड़ी ने दोहराया कि कर्नल बैसला ने पहले आंदोलन में अपनी गरीबी दूर की, दूसरे...
News: Jaipur News