बीकानेर लूणकरणसर थानांतर्गत बामनवाली गांव के समीप विगत माह पेट्रोल पम्प पर हुई लूट और दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधी रफीक उर्फ गौरा पुत्र चांद मोहम्मद तेली 25 को भी लूणकरणसर पुलिस आज गिरफ्तार करके ले आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर किस्म के अपराधी रफीक उर्फ गौरा को लुधियाना के केन्द्रीय कारागार से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाया गया है, जिसे आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। जिला पुलिस अधीक्षक हबीब खां गौराण ने बताया कि बामनवाली पेट्रोल पम्प की संगीन वारदात के चार मुल्जिमों को पहले ही गिरफ्त में...
News: Bikaner News