बीकानेर, विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के टी.बी.एवं श्वसन रोग विभाग द्वारा जन शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी में चार्ट एवं मोडल्स के माध्यम से अस्थमा रोग व उसके उपचार के बारे में जानकारी दी गई। विभागाध्यक्ष डॉ.बी.बी.माथुर ने आयोजन का उद्घेश्य बताया तथा अस्थमा के कारण एवं उनके लक्षण व निदान के बारे में जानकारी दी। डा.माथुर ने बताया कि पिछले दो वर्ष पहले श्वसन रोग पर देश के 12 केन्द्रों पर प्रश्नों के आधार पर सर्वे करवाया गया था। इसमें कोलकता में सर्वाधिक...
News: Bikaner News