अपराधियों की सूची अब कंप्यूटर पर

बीकानेर  अब तक सीपा साफ्टवेयर पर काम कर केवल एक ही शहर के थानों से जुडे पुलिसकर्मियों से क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम प्रोजेक्ट (सीसीटीएनएस)के जरिए पूरे प्रदेश के थानों से जुड सकेंगे। इसके लिए प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को जयपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस को आधुनिक करने के लिए करीब 5 साल पूर्व इजाद किया गया सीपा नामक सॉफ्टवेयर आज के समय में पुलिसकर्मियों को अपडेट नहीं रख पा रहा है। इस सॉफ्टवेयर में सबसे बडी कमी टाइपिंग व लाइनेक्स की थी। कंप्यूटर के क्षेत्र में आए बदलाव व आवश्यकताओं को देखते...

Read more...


News: Bikaner News