जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की 12वीं विज्ञान का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। बोर्ड वरीयता सूची भी परिणाम के साथ जारी हुई। बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने बताया कि परीक्षा के लिए 104453 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें 103176 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें 90,359 परीक्षार्थी पास हुए। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय का कुल परिणाम 87.58 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 3.86 फीसदी कम रहा। विज्ञान वर्ग के कुल परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। छात्राओं का कुल परिणाम 93.33 फीसदी रहा, जबकि छात्रों...
News: Jaipur News