परलीका के सत्यनारायण सोनी को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय-बीकानेर ने पीएच.डी की उपाधि प्रदान की है। सोनी राजस्थानी के प्रमुख कथाकार तथा राजस्थान शिक्षा विभाग में हिन्दी विषय के व्याख्याता हैं। हिन्दी विषयान्तर्गत उनके शोध प्रबन्ध 'लोकजीवन और राजस्थानी उपन्यास' के लिए यह उपाधि दी गई है। यह कार्य उन्होंने जाने-माने साहित्यकार तथा बीकानेर के रामपुरिया महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. मदन सैनी के निर्देशन में सम्पन्न किया है। सोनी के अनुसार इस शोध के अन्तर्गत उन्होंने सन् 1822 ई. से 2009 ई. तक प्रकाशित राजस्थानी भाषा के समस्त उपन्यासों को लोकजीवन के आर्थिक,...
News: Bikaner News