बीकानेर उचित मूल्य दुकानें बंद रखने के कारण श्रीडूंगरगढ तहसील के एक व कोलायत तहसील के तीन तथा बीकानेर शहर की एक उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए गए है। जिला रसद अधिकारी प्रेमचंद मावर ने बताया कि जिले की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर माह की 15 से 21 तारीख के मध्य सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उचित मूल्य की दुकानों पर राजकीय कर्मचारी की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मई 2॰1॰ को निरीक्षण दलों...
News: Bikaner News