बीकानेर पीबीएम अस्पताल से संबंद्ध हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलॉजी रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों की बेपरवाही बीती रात एक किशोरी की अकाल मौत का सबब बन गई। नरहड पिलानी झुंझुनूं पेट की आंत में संक्रमण से पीडित थी, जिसके पेट का ऑपरेशन तो 15 मई को सफल तरीके से हो गया मगर हृदय में थोडी दिक्कत होने पर एक्स वार्ड के डॉक्टर ने उसे कार्डियोलॉजी सेन्टर में जांच के लिये रेफर कर दिया। पीडिता के परिजन रविवार रात उसे स्ट्रेक्चर पर कार्डियोलॉजी सेन्टर ले गये, मगर वहां जांच के लिये कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके कारण पीडिता...
News: Bikaner News