बीकानेर पिछले दस दिनों से यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चालको को समझाने के आज शहर के प्रत्येक चौराह पर से यातायात पुलिस ने सख्ती से बिना हेलमेट के दुपहिया चालको वह बेल्ट नही लगाकर वाहन चलाने वालो के चालने काटे गये । आज शाम को अम्बेडकर सरकिल पर यातायात निरीक्षक पुनम चन्द के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया इस दौरान करीब 150 वाहनो के चलाने काटे गये। कई जगह जहॉ पर व्यापारीयो ने अपनी दूकान के आगे लगा रखे अतिक्रमण को इस मौके पर हटाया गया पुलिस...
News: Bikaner News