बीकानेर ऑल इण्डिया ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का आज दसवा चक्र की प्रतियोगिता का समापन हुए इस प्रतियेगिता में राज्य के बाहर से लगभग 300 खिलाडीयों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में कुल दस चक्र रखे गये जिसमे खिलाडीयों में उत्साह पुर्वक भाग लिए प्रतियोगिता में पहले स्थान पर एक लाख की पुरस्कार राशी दिल्ली के हरीश शर्मा ने जीता वही दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ के सन्तोष कौशिका ने पचास हजार की पुरस्कार राशी जीता तीसरे स्थान के दो प्रतिभागी ने सयुक्त रूप से विजेता रहे। प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार दिगविजय आहुजा को दिया गया। प्रतियोगिता के...
News: Bikaner News