बीकानेर राजस्थान विधान सभा के सरकारी मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा है कि असहाय एवं पीडित मानव की सेवा करना ही सच्चे मायने में मानवीय धर्म है। अतः स्वयं सेवी संस्थाओं को जरूरतमंद तक तक सहायता पहुंचाना ही अपना लक्ष्य रखना चाहिए। बेनीवाल रविवार को जैन स्कूल में महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर केन्द्र का 17 वां स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भौतिकतावादी युग में हर कोई धन कमाने की होड में लगा है। भौतिक सुख जीवन की आश्वयकता बनते जा रहे हैं। ऐसे में व्यक्ति ईश्वर...
News: Bikaner News