बीकानेर अखिल भारतवर्षीय समाचार पत्र संघ एवं लक्ष्मीदाता समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आनंद निकेतन में पत्रकारों को सम्मानित किया गया । समारोह में बीकानेर गंगानगर नोखा कोलायत आदी जगहों के 45 पत्रकारों का सम्मान किया गया । इसमें बीकानेर से खबर एक्सप्रेस के आन्नद आचार्य, मधुप गोस्वामी, आरसी सरोही, सुरज पारीक, ज्योति प्रकाश रंगा, राकेश आचार्य, आदि पत्रकारों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ.हबीब खां गौराण विशिष्ट अतिथि मरूप्रदेशीय गुर्जर महासभा अध्यक्ष सुगनाराम गुर्जर एवं अध्यक्षता अखिल भारत वर्षीय...
News: Bikaner News