बीकानेर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यवाही करने के लिये केन्स की ओर से जयपुर में आयोजित एक समारोह में बीकानेर के युवा पत्रकार राकेश आचार्य को सब्जियों से निकल रहा है जहर विषय के समाचार के लिये केन्स 2॰॰9 पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के मु य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल नागर, विशिष्ट अतिथि जनसंफ विभाग के निदेशक अमरसिंह राठौड, महापौर ज्योति खण्डेलवाल स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर पत्रकारों का स मान किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि केन्स के कार्यों से उपभोक्ताओं में जागरूकता आई...
News: Bikaner News