लावारिस गोवंश को बचाने का बीडा उठाया

बीकानेर, पुरूषोतम मास की आमावस्या पर शुक्रवार को दान-पुण्य का दौर चला। कही गरीबों को भोजन काराया गया तो कहीं गायों को गुड। मंदिरों में दान दाताओं का तांता लागा रहा। इस पावन पर्व पर उदयमरमसर के पूर्व सरपंच हेमंत सिंह यादव व उनके साथियों ने मिलकर  लावारिस गोवंश को बचाने का बीडा उठाया। यादव ने उदयरामसर स्थित  श्रीकृष्णा गोशाला में ढाई क्विंटल देशी घी क दलिया वितरित किया। हेमंत सिंह ने बताया कि गौ शाला में 300 गायों का भरण-पोषण किया जा रहा है। यादव ने अपने साथियों के सहयोग से  4 अप्रेल को इस...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post